Happy Friendship Day Quotes 2020
ज़िन्दगी लम्बी हैं दोस्त बनाते रहो
दिल मिले ना मिले, हाथ मिलाते रहो
कुछ मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं में, शायद दोस्तो की यादों का कमरा खुला रह गया है.
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से, दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।
कभी अनकही बातों की अदा है दोस्ती, कभी गम की दवा है दोस्ती, कमी है पूजने वालों की, वरना ज़मीन पर खुदा है दोस्ती
नोट इकट्ठे करने के बजाय दोस्त इकट्ठे किए हैं हमने, इसलिए आज पुराने भी चल रहे हैं!..
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नहीं रखते, बल्कि दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते हैं
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं! तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं! यूँ तो मिल जाता है हर कोई! मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है, दोस्त ना हो तो महफिल भी शमशान है!
मोहब्बत तो फिर भी दिल से हो जाती है, जिगर चाहिए दोस्ती के लिए
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम, तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है! दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ! वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं, क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई Expire Date नहीं होती!
अच्छे दोस्त को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए क्योंकि…… वो कमीना हमारे सारे राज़ जानता होता है।
कुछ दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं सर दर्द होते हैं!!
क्या इतना ही प्यार था हम सब में यारों, की साथ बैठना छूट गया तो याद करना भी छोड़ दिया आपने.
हमारी यारी गणित के #zero जैसी है ! जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते है !!
हमारे लिए वही दोस्त सबसे खास है, जिसके बारे में घर वाले बोलते हैं, इसके साथ द्वारा दिखा तो तेरे टंगे तोड़ देंगे!!
दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे, और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे …
दिल तुझको दिया है पगली, जान तो अभी भी Friends के नाम पर है…..
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त, क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त, ना रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा, फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त….
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले….
ज़माने बाद एक दवाखाने का रुख किया.. की तबियत नासाज़ सी जान पड़ रही थी, हकीम ने पर्चे पे कुछ उकेरी थी अपनी कलम से, पर्चा खोला तो कुछ पुराने कमीने से दोस्तों के नाम थे।।
जब हम दोनो भाई एक साथ सड़क पर निकलते हैं तो
लड़कियां #Confuse हो जाती है कि #Friendship किस से करें !
एक #Sweet है तो दूसरा #Cute।
सच्चा दोस्त वही है ….. जो सब लड़कियों को अपनी भाभी माने …